
भिलाई नेवई थाना क्षेत्र पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी के जवान ने ड्यूटी राइफल से सिर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। स्पर्श हास्पिटल में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। मृतक मनोज कुमार पिता सुभाष चन्द्र ( 32 वर्ष ) ग्राम सीमा, तहसील नारनूल जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला है। उसकी पदस्थापना एसएसबी 28 वीं बटालियन अंतागढ़ में थी। वहां से जनरल ड्यूटी के लिए वह रिसाली भिलाई के ट्रांजिट कैंप में आया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरक्षक मनोज कुमार की ड्यूटी एसएसबी ट्रांजिट कैंप रिसाली के मुख्य गेट पर लगी थी। उसे रात साढ़े 8 से साढ़े 11 बजे तक ड्यूटी करनी थी। ड्यूटी के दौरान ही रात 9.12 बजे मनोज कुमार ने अपने इंसास राइफल से सिर के दाहिने ओर गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे सुपेला के स्पर्श हास्पिटल में लाकर भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई। बटालियन की ओर से जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पदस्थ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जन्माष्टमी के दिन भी बीजापुर में पदस्थ सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने भी खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उत्तराखंड का मृत जवान बीजापुर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थ था।