
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर को यह लिखकर छोड दिया कि आग लगे बस्ती में। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम के जरिए ये जानकारी दी है कि वो अब ट्विटर पर नहीं है। उन्होंने खुद को उस प्लेटफॉर्म से दूर कर लिया है। इसके साथ ही सोनाक्षी ने अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया है।
गौरतलब है कि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक, यह अभिनेत्री हर प्लेटफॉर्म पर अपने विचार भी शेयर करती हैं और फैन्स से भी बातचीत करती रहती हैं। लेकिन अब सोनाक्षी ने खुद को ट्विटर से दूर कर लिया है।










