किताब को पकड़ रोती अंजली का वीडियो देख, सोनू ने किया ट्वीट कहा आंसू पोछ ले बहन , किताब भी नयी होगी घर भी नया होगा
कोरोना काल मे लोगो के लिए मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की इस बार छत्तीसगढ़ की बेटी की मदद करने सामने आए हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 15-16 अगस्त की रात कोमला गांव निवासी अंजली का घर भारी बारिश के कारण ढह गया था। घर का सभी सामान भी खराब और टूट गया है।
घर तबाह होने पर उसे जितनी दुखी नहीं हुई, उससे कहीं ज्यादा दुखी उसे उसकी पुस्तकें भीग जाने पर हुई। छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था।
इस वीडियो पर आज सोनू सूद की नजर पड़ी और वो अपने आप को रोक नहीं पाए। किताबों के प्रति प्रेम और अंजली की आंखों आंसू देखकर वो मदद के लिए आगे आए है। सोनू ने ट्वीट कर कहा कि आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी, घर भी नया होगा। सोनू के इस ट्विट से लग रहा है कि जल्द ही सोनू सूद मसीहा बन कर अंजली की मदद करेंगे। इससे पहले भी सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर चुके है।









