
मरवाही थाना क्षेत्र की निवासी होनहार छात्रा कुमारी शताक्षी तिवारी ने एक अभिनव पहल करते हुए अपने 16वें जन्मदिन पर 16 हेलमेट वितरण किए। छात्रा कुमारी शताक्षी ने मरवाही पुलिस के साथ राहगीरों को 16 हेलमेट वितरण किए और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया। छात्रा शताक्षी के इस प्रयास की सभी ने सराहना की। एसपी भावना गुप्ता को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने छात्रा शताक्षी को परिवार सहित एसपी ऑफिस आमंत्रित कर सम्मानित किया।
छात्रा शताक्षी ने बताया कि वह जीपीएम पुलिस के स्पेशल हेलमेट जोन और सड़क जागरूकता के कार्यक्रम फॉलो कर रही है। इसी से प्रभावित होकर उसने निर्णय लिया कि वह अपने जन्मदिन को सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता प्रसारित करने के रूप में मनाएगी।
इतनी कम उम्र में जनकल्याण हेतु किए गए बालिका के प्रयास से प्रभावित होकर जिला एसपी भावना गुप्ता ने गुड समैरिटन के रूप में अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के लिए छात्रा शताक्षी को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया और उत्साहवर्धन किया।
एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने घोषणा की है कि जिले के जो नागरिक किसी दुर्घटना के पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने या जागरूकता संबंधी कोई उल्लेखनीय प्रयास करते हैं तो ऐसे अच्छे नागरिकों को चिन्हांकित कर गुड समैरिटन के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा।