
रायपुर – आज, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के तहत महात्मा गाँधी वार्ड क्रमांक 12 में विकास कार्यों की शुभारंभ करने के लिए भूमिपूजन किया। इसमें मधु पिल्ले स्कूल के शौचालय निर्माण, सीसी रोड, नाली के विकास कार्य शामिल थे। विधायक ने लगभग 28 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से विकास कार्यों की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें जोन कमिश्नर से स्वीकृति मिली। पुरंदर मिश्रा ने विकास कार्यों की शुरुआत पर बधाई एवं आभार व्यक्त किया, जिसे जोन 3 जोन अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद साहू ने समर्थन दिया।