
सूरजपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे का तबादला कर उन्हें यातायात पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर अब 5वीं बटालियन जगदलपुर में तैनात प्रशांत कुमार ठाकुर को सूरजपुर जिले की कमान सौंपी गई है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या के बाद जिले में तनाव का माहौल बना हुआ था। इस घटना के बाद कई दिनों तक हंगामा चलता रहा। इन घटनाओं के मद्देनजर शासन ने जिले की पुलिस व्यवस्था में बदलाव करते हुए नए एसपी को नियुक्त किया है।