
झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में टाटा स्टील के सीनियर मैनेजेर ने अपने परिवार के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि टाटा स्टील के सीनियर मैनेजेर 40 वर्षीय कृष्ण कुमार ने अपनी पत्नी 35 वर्षीयडॉली देवी और अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या किया है।
घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी और आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से बरामद सुसाइड नोट में ब्लड कैंसर, पारिवारिक कलह और अपने परिवार की चिंता की बात लिखी हुई है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।