रायपुर, 19 नवंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में विधायक चैतराम अटामी, राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मण्डावी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।









