रायपुर, 28 नवंबर 2025।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
शाह के आगमन को लेकर प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्थाएँ पहले से कड़ी की गई थीं। गृह मंत्री के दौरे को राज्य में विशेष महत्व के रूप में देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रायपुर प्रवास के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अधिकारियों से अहम मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। रायपुर में उनकी उपस्थिति को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।









