
मनोज बाजपेयी की मशहूर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। ‘द फैमिली मैन 3’ कब रिलीज होगी, इसको लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बहुप्रतीक्षित सीरीज को आईपीएल 2025 के फाइनल यान 25 मई के बाद रिलीज किया जा सकता है।
चार साल पहले आए दूसरे सीजन ने दर्शकों को बांधे रखा था और तब से फैंस सीजन 3 की राह देख रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द फैमिली मैन 3’ जून 2025 में रिलीज हो सकती है। इस बार कहानी में और भी रोमांच जुड़ने वाला है, क्योंकि मनोज बाजपेयी के श्रीकांत तिवारी के साथ पाताल लोक के फेमस किरदार हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) के शामिल होने की चर्चा है।
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स आईपीएल के रोमांच के बाद फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जयदीप अहलावत इस बार ‘द फैमिली मैन’ की दुनिया में एक नए किरदार के रूप में एंट्री करते हैं या फिर हाथीराम चौधरी बनकर ही तहलका मचाते हैं। फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है, और वे अब सिर्फ रिलीज डेट के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।