
रायपुर। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों को फ्री होल्ड करने का मामला गूंजा. भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के मकानों के फ्री होल्ड के हजारों मामले सामने आए थे, लेकिन फ्री होल्ड नहीं हो पाया. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक लाया जाएगा. फ्री होल्ड का विषय उस संशोधन में रखा गया है. भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर, भिलाई, दुर्ग की कई कॉलोनियों में लोग फ्री होल्ड के लिए भटक रहे हैं, लेकिन कृषि भूमि को आवासीय नहीं किए जाने की वजह से अब तक नहीं किया जा सका. सदन में लोक हित से जुड़े फैसले पर यदि कोई निर्णय लिया जाता है और फिर तीन महीने बाद भी स्थिति वैसी रहे, अफसर वही जवाब दे तो इस व्यवस्था पर निर्णय दिया जाना चाहिए.