
सतना में पत्नी को प्रेमी के साथ जाते देखने के बाद गुस्से में एक पति ने उस प्रेमी की जान ले ली। रेलवे ठेका कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले गोपाल श्रीवास्तव (खरे) की 2 मई को फरसे से हत्या कर दी गई। आरोपी अशोक पयासी घटना के दो दिन बाद जंगल से गिरफ्तार किया गया।घटना की जड़ में पारिवारिक विवाद है। आरोपी की पत्नी गोपाल के साथ भाग गई थी। वह अपने चार बच्चों और पति को छोड़कर पिछले एक साल से गोपाल के साथ नागौद में किराए के मकान में रह रही थी। अशोक ने इस मामले की शिकायत जसो थाने में की थी। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर वह खुद गोपाल को सबक सिखाने की योजना बनाने लगा।
गर्दन और पैर पर फरसे से वार किया
टीआई अशोक पांडेय के अनुसार, आरोपी ने सिंहपुर रोड सड़वा स्टेशन के पास गोपाल पर हमला किया। उसने गर्दन और पैर सहित कई जगह फरसे से वार किए। हत्या के बाद आरोपी ने फरसा वहीं फेंक दिया और सुरदहा के जंगल में छिप गया। दो दिन की तलाश के बाद रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।गांव के लोगों के मुताबिक अशोक अक्सर फरसा लेकर घूमता था और कहता था कि वह गोपाल की हत्या करेगा। आखिरकार उसने अपनी धमकी को अंजाम दे दिया।