रायपुर, 26 दिसंबर 2024:गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान की प्रेरक कहानी अब छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर बाल दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित संगोष्ठी में यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबजादों के बलिदान की कहानी बच्चों और युवाओं को साहस और कर्तव्यपरायणता की प्रेरणा देगी। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादों का स्मरण करते हुए कहा कि हमें उनकी शिक्षाओं को अपनाकर नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीर साहिबजादों के जीवन पर आधारित एक एनिमेटेड फिल्म भी देखी। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस हमें सिख गुरुओं के बलिदान की महान परंपरा की याद दिलाता है और यह दिन हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश देता है।
मुख्य वक्ता प्रेम शंकर सिदार ने साहिबजादों की वीरता को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उनकी कहानियां हर घर तक पहुंचनी चाहिए ताकि नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके।
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति, सिख समाज के अनुयायी, प्रबुद्ध नागरिक और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।









