
कोंडागांव। जिले में बीते दिनों बदला मौसम दो मासूम की मौत का कारण बन गया। आकाशीय बिजली ने से दोनों की जान चली गई। बच्चे इमली बिनने जंगल गई थी। दोनों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। उनकी उम्र 10 साल बताई जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के चिलपुटी गांव का है। इस गांव की रहने वाली मोनिका नाग (10) और राधा मरकाम (10) दोनों शनिवार को जंगल हुए गए थे। जिस जगह दोनों बच्चियां इमली बीन रही थी। आकाशीय बिजली गिरने के दौरान मोनिका और राधा पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़ी थीं।