
मुंबई। बागेश्वर महाराज की सभा का एक बार फिर से विरोध हो रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड में बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच, आयोजकों को महाराष्ट्र पुलिस ने CrPC-149 का नोटिस पकड़ा दिया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि कार्यक्रम के आयोजक इस बात का ख्याल रखें कि कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री कोई विवादित बयान न दें। जिससे कानून व्यवस्था खराब हो।
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ठाणे में दो दिवसीय कार्यक्रम कर रहे हैं। इसे दिव्य दरबार नाम दिया गया है। पुलिस की तरफ से दिए गए नोटिस में कहा गया है कि, ‘कार्यक्रम में लोगों की भारी उम्मीद उमड़ सकती है ऐसे में वहां की कानून व्यवस्था बनाए रखना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी। कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से ऐसी कोई बयानबाजी न की जाए जिससे कि लोगों की भावना आहत हो, इसका भी ख्याल आयोजकों को रखना होगा।’
धर्म का विरोध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
शनिवार को अपने कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री ने विरोध करने वालों पर निशाना साधा। कहा कि धर्म का विरोध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘पूरे भारत को भगवान राम का भरत बनाया जाएगा। मुझे पता है कि वे मुझे नहीं छोड़ेंगे, लेकिन हम उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे।’