
धमतरी जिले के दुगली क्षेत्र में करीब डेढ़ माह से 40 हाथियों के झुंड ने डेरा डाल रखा है। हाथियों के कारण आसपास के करीब 20 गांव प्रभावित हैं। हाथियों को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उधर, 26 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में इन गांवों में मतदान कराना प्रशासन के लिए भी चुनौती बनी हुई है। साथ ही इन गांवों में शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
जिले के नगरी क्षेत्र के अधिकांश गांव जंगल के रास्ते को पार कर मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों में जाते हैं। वर्तमान में दुगली वन परिक्षेत्र सिकासेर में करीब 40 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। ऐसे में अगर रास्ते में हाथियों का झुंड आता है तो पोलिंग बूथों तक मतदाताओं को जाने में परेशानी हो सकती है। इससे इलाके में वोट प्रतिशत में कमी से भी इंकार नही किया जा सकता। बहरहाल, हाथियों को लेकर कलेक्टर का कहना है कि वन विभाग और प्रशासन व्दारा इलाके में नजर बनाए हुऐ है।