
कोरबा। कोरबा जिले में विचित्र घटना सामने आई है जिसमें चोरों ने पुरातत्व विभाग के संग्रहालय को अपना अड्डा बना लिया। यहां से कई चीजे चोर ने पार की है। पुरातत्व अधिकारी हरिसिंह ने मामले की थाने में लिखित शिकायत दी और अपर कलेक्टर को भी घटना की जानकारी दी है।
पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में अज्ञात चोरों ने यहां से प्राचीन काल के बंदूकें, तलवार, गहने और सिक्के समेत कई चीजें पार कर लेने जैसी घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस चोरों की पतासाजी करने में जुट गई है। आपको बता दें कि संग्रहालय में कई ऐसी कीमती और पुरातात्विक चीजें थी जो धरोहर के रूप में वहां पर रखी गई थी लेकिन चोर ने इसमें भी हाथ मार लिया है।