
राजधानी में एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या का मामला सामने आया है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना बीएसयूपी कालोनी में पति, पत्नी और नाबालिग बेटी का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक लखन सेन (48), उसकी पत्नी रानू (42) और बेटी पायल (16) का शव फंदे पर लटका मिला। लखन सेन स्टील कारोबारी अशोक जैन के यहां ड्राइवर था। पुलिस के अनुसार लाश दो से तीन दिन पुरानी है। कमरे से बदबू आने पर लोगों ने जानकारी पुलिस को दी।
तीनों के शव अलग अलग तीन रस्सियों से एक ही पंखे पर लटके मिले। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। पड़ोसियों के मुताबिक लखन व परिवार का पड़ोसियों से मेल जोल नहीं था। मृतक की तीन बेटियां हैं। दो की 10 महीने पहले शादी कर दी गई थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Related
More News:
- छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, पिता-बेटी की मौत
- 01 से 03 जून 2023 तक कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ में होगा राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन, महाकाव्य रामायण के अरण्य-कांड पर होगा आधारित नृत्य नाटिका का विषय
- The Kerala Story को लेकर देशभर में चर्चा का माहोल है। लोग इस फिल्म को लेकर तरह तरह का रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे देश का बटवारा करने वाली फिल्म बता रहे हैं। इन सब के बीच बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद चर्चा का बाजार और भी गर्म हो गया है।
- हरेली के मौके पर हर घर कम से कम एक पौधा लगाने मुख्यमंत्री की अपील, इच्छुक लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे पौधे
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर धर्मपत्नी और परिजनों के साथ पूजा-अर्चना की
CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

