TrendingNews: आज है यूथ फैवरेट हैप्पी बर्थडे किम नामजून- बीटीएस सदस्य

बीटीएस बैंड का क्रेज जिसतरह विदेश में है वहीं भारत में इनके दीवाने सिर्फ यूथ ही नहीं है। बल्कि फिल्म और टेलिविजन इंडस्ट्री में भी हैं। एआर रहमान ने भी बीटीएस का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया था। दिशा पटानी, आयुष्मान खुराना भी इनके प्रति अपना प्यार जता चुके हैं। टाइगर श्राफ ने तो डाइनामाइट सॉन्ग के रिलीज होने पर सोशल मीडिया पर लिखा था, किसी को भी बीटीएस से प्यार हो सकता है।

ट्रेंडिंग तस्वीरें ट्विटर पर

आज हम इनके बारे मे बात क्यों कर रहे हैं? तो कारण है आज इस बैंड के एक सदस्य किम नामजून का बर्थडे है। वो कितने पॉपुलर है इसका अंदाजा इसे होता है कि वो कल रात से ही सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहे हैं।

कौन है किम नामजून ? :

तस्वीरें ट्विटर से

किम नामजून, जिसे आरएम (रैप मॉन्स्टर) के नाम से जाना जाता है, एक दक्षिण कोरियाई रैपर, गीतकार, गायक और रिकॉर्ड निर्माता हैं। किम नाम-जून का जन्म 12 सितंबर 1994 को दक्षिण कोरिया के इल्सान-गु में हुआ था। वह बिग हिट एंटरटेनमेंट के तहत दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड बीटीएस के रैपर और लीडर हैं। 2015 में उन्होंने अपना पहला एकल मिक्सटेप, आरएम जारी किया। अक्टूबर 2018 तक, उनका दूसरा मिक्सटेप मोनो बिलबोर्ड 200 चार्ट पर एक कोरियाई एकल कलाकार द्वारा सबसे अधिक चार्टिंग एल्बम है, जो 26 पर चरम पर है। उन्होंने औपचारिक रूप से नवंबर 2017 में अपने मंच का नाम “आरएम” में बदल दिया।

तस्वीरें ट्विटर से

एंटरटेनमेंट टुनाइट के साथ एक साक्षात्कार में आरएम ने कहा कि [नाम] कई चीजों का संकेत दे सकता है। इसके लिए और स्पेक्ट्रम हो सकते हैं। “रियल मी” को संभावित वर्तमान अर्थ के रूप में प्रदान किया गया था। और उसकी एक छोटी बहन है। उन्हें अपनी युवावस्था में अक्सर कविता और लेखन के लिए पुरस्कार मिलते थे।

Read Also  ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय कुंभ मेला का अध्यक्ष बनाया जाए : सुरेंद्र सांखला
तस्वीरें ट्विटर से

आरएम ने अपनी मां के साथ बचपन के दोस्त के रूप में अंग्रेजी सीखी। इस दिन, किम नामजून के प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए इन “विश, कोट्स, एचडी इमेज और मैसेज” का उपयोग करते हैं।

जाने BTS ग्रुप के सदस्यों के बारे में:

सबसे पहले बात जिन की, जिनका पूरा नाम किम सियोकजिन (Kim Seokjin)। बीटीएस ग्रुप का सबसे बड़े सदस्य हैं, जिन का जन्म 4 दिसंबर 1992 को दक्षिण कोरिया के ग्वाचियोन-सी में हुआ। जिन की सॉफ्ट आवाज़ उनकी कामयाबी है। सिंगर होने के साथ वो सॉन्ग राइटर भी हैं। जिन खाना बनाने में भी माहिर हैं।

दूसरा नाम है सुगा। पूरा नाम मिन यूंगी सुगा (Min Yoongi)। बीटीएस ग्रुप के मेन रैपर ये ही हैं। बीटीएस में शामिल होने से पहले सुगा एक अंडरग्राउंड रैपर थे। इनके गानों में मुश्किल दिनों और मेहनत की झलक नजर आती है। सुगा का जन्म 9 मार्च 1993 को हुआ।

तीसरा नाम है जे होप। यह भी रैपर है, और साथ ही मुख्य डांसर और सिंगर भी। जे होप का असली नाम जंग हो सोक (Jung Hoseok) है, और उनका जन्म 18 फरवरी 1994 को हुआ। बीटीएस ग्रुप में शामिल होने से पहले जे होप एक स्ट्रीट डांस टीम का हिस्सा थे। इन्हें टीम का माइकल जैक्सन कहना गलत नहीं होगा।

चौथा नाम आरएम का है। जो बीटीएस ग्रुप के रैपर और लीडर है, जिसका असली नाम किम नमजून है। RM स्टेज का नाम है, जिसकी फुल फॉर्म Rap Monster है। किम का जन्म 12 सितंबर 1994 को हुआ ।

पांचवें मेंबर हैं जिमिन, जो बीटीएस ग्रुप में सिंगर और मुख्य डांसर है। इनके डांस मूव्स को बेहद पसंद किया जाता है। पूरा नाम पार्क जिमिन है। जिमिन का जन्म 13 अक्टूबर 1995 को हुआ।

छठे मेंबर हैं वी। वी बीटीएस ग्रुप में मुख्य और सरप्राइज मेंबर है, ऐसा इसलिए वी का नाम की पहले घोषणा नहीं की थी, जभी बाकि सभी ग्रुप मेंबर्स के जानकारी साझा कर दी गई थी। वी का असली नाम किम तेहयूंग है। वी का जन्म 31 दिसंबर 1995 को एक किसान के परिवार में हुआ। वे अपने पिता की तरह ही खेती करना चाहते थे, मगर किस्मत ने कुछ और ही तय कर रखा था। फोटोग्राफी करना बेहद पसंद है।

सातवें मेंबर हैं जंगकूक, जो बीटीएस ग्रुप में मुख्य गायक और BTS के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं। 13-14 साल की उम्र में ही इस ग्रुप को जॉइन कर लिया था। जंगकूक का पूरा नाम जेऑन जंगकूक है। उनका जन्म 1 सितंबर 1997 को हुआ।

BTS अल्बम दुनिया में सबसे अधिक खरीदे जाने वाली अल्बम हैं। School Luv affair, Dark and Wild, Face yourself, Wings, The most beautiful moment in life, Love yourself, Map of the soul: Persona ने दुनिया भर में वैसी ही धूम मचाई है जैसे डीएनए ने। पांच साल में ही इस बैंड ने अपनी पहचान दुनियाभर को बता दी थी। उनकी इस कामयाबी के पीछे परफॉर्मेंस, कोरियोग्राफी और बेहतरीन गाने तो हैं ही। मगर लोगों का मानना है कि इनकी मेहनत, आपसी तालमेल और स्किल ने इनको इस काबिल बनाया है कि जब ये एक बार शुरू हो जाएं तो किसी का भी दिल जीत लें।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा सांड, पूरी रात चला ड्रामा, सुबह खुद ही उतरकर हुआ ‘फरार’

By Reporter 1 / September 15, 2025 / 0 Comments
राजस्थान के अजमेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सांड करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। शनिवार शाम से लेकर पूरी रात सांड को नीचे उतारने के लिए प्रशासन...

LPG सिलेंडर 22 सितंबर से सस्‍ते होंगे, जानें GST कट के बाद कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

By Reporter 1 / September 20, 2025 / 0 Comments
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में हुए बड़े सुधारों के बाद 22 सितंबर से कई रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने जा रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 3 सितंबर को हुई बैठक में 12% और 28% जीएसटी...

रायपुर-राजिम नई मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ आज

By User 6 / September 18, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 17 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर और राजिम के बीच बेहतर यात्री सुविधा के लिए नई रेल सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर...

भाटापारा में चोर ने बैग में हाथ डालकर निकाले पांच लाख रुपये

By Rakesh Soni / September 17, 2025 / 0 Comments
भाटापारा। भाटापारा शहर थाना से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े चोरों ने पांच लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार पोहा मिल व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहा था। इसी दौरान अंडरब्रिज के पास असामाजिक...

कर्नाटक में हथियारबंद बदमाशों ने SBI के कर्मचारियों को बनाया बंधक; 20 करोड़ की नकदी और सोना लूटा

By Rakesh Soni / September 17, 2025 / 0 Comments
कर्नाटक में देसी पिस्तौल और चाकुओं से लैस तीन नकाबपोश बदमाशों ने विजयपुरा में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कथित तौर पर लूटपाट की। उन्होंने कर्मचारियों को बांधकर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और सोने के गहने लूटकर फरार...

पीएम सूर्यघर योजना में डबल सब्सिडी से आवेदन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

By Reporter 5 / September 18, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 17 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी देने के फैसले के बाद से प्रदेशभर में आवेदन और स्थापना की रफ्तार दोगुनी हो गई है। अब तक 58,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें...

पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा बदलाव, कई परिवार होंगे लाभान्वित

By User 6 / September 15, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 14 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। अब एक ही जमीन पर दर्ज अलग-अलग किसान परिवारों को योजना का लाभ अलग-अलग मिलेगा। हर पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता...

आज का राशिफल

By Reporter 1 / September 16, 2025 / 0 Comments
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। आप बेवजह किसी बात को...

भोपाल से रायपुर अब हर दिन सीधी फ्लाइट

By Reporter 1 / September 20, 2025 / 0 Comments
भोपाल से रायपुर के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट शनिवार से हर दिन नियमित रूप से उड़ान भरेगी। पहले यह फ्लाइट सिर्फ सप्ताह में तीन दिन यानी रविवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलती थी। ऐसे में यात्रियों को अपनी...

पर्यटन को बढ़ावा, राजिम-रायपुर के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू

By User 6 / September 18, 2025 / 0 Comments
राजिम-रायपुर रेल सेवा शुरू, सस्ती और सुलभ यात्रा से यात्रियों को राहत   रायपुर, 18 सितम्बर 2025 (Ekhabri.com):छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम को आज नई रेल सुविधा का तोहफा मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजिम से रायपुर के बीच मेमू...

Leave a Comment