
बस्तर में आदिवासियों के बाहर प्रदेशों में पलायन और ठेकेदारों के चंगुल में फंसने का एक नया मामला सामने आया है। बस्तर के दरभा इलाके के 18 आदिवासी कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बना लिए गए है। ये सभी दरभा ब्लॉक के कोलेंग और मूंडागढ़ गांव के ग्रामीण है। इसका खुलासा तब हुआ, जब एक मजदूर ठेकेदार के चंगुल से छूटकर वापस अपने घर पंहुचा।
मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने भी सक्रियता दिखाते हुए बंधक आदिवासियों की वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। लेबर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें दोनों ही राज्यों के लिए भेजी जा रही है। अब तक 13 लोग कर्नाटक में और 5 हैदराबाद में फंसे होने की जानकारी सामने आ चुकी है।
ग्रामीणों के पलायन को लेकर स्थानीय सरपंच का कहना है कि ग्रामीण जगदलपुर और सुकमा में मजदूरी करने जाते थे, लेकिन ग्रामीण दूसरे राज्य कैसे पहुंचे? इसकी जानकारी किसी को नहीं है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में एजेंट सक्रिय हैं, जो भोले-भाले आदिवासियों को दीगर राज्यों में काम और अच्छी मजदूरी दिलाने का झांसा देकर बाहर ले जाते हैं।