
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला है। कई राज्यों में मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो गई है।डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स को डेमोक्रेट पार्टी की पकड़ से दूर रखा है। वह नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया के बाद अब पेंसिलवेनिया में भी जबरदस्त जीत हासिल कर चुके हैं। पेंसिलवेनिया की जीत मिलते ही उन्हें राज्य के सभी 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए हैं। इसी के साथ उनके इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स का आंकड़ा 266 पर आ गया, जो कि बहुमत के 270 के आंकड़े से महज 4 कम है।सीएनएन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने से महज 5 इलेक्टोरल कॉलेज वोट दूर हैं। वह अगर इन पांच वोट्स को हासिल कर लेते हैं, तो 270 के बहुमत के जादुई आंकड़े को छू लेंगे। इस बीच उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस काफी पीछे 214 इलेक्टोरल वोट पर ही सीमित रह गई हैं, जबकि ट्रंप 266 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं।