इजरायल-हमास जंग के बीच तुर्किए की संसद ने अपने रेस्त्रां से कई ऐसे उत्पादों के इस्तेमाल का बाहिष्कार किया है जो कथित ‘इजरायली आक्रमकता’ का समर्थन करते हैं।
तुर्किए की संसद के अध्यक्ष नोमान कर्तुलमस ने कहा कि संसद उन उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करेगा, जो इजरायली आक्रमकता का समर्थन करती हो। उन्होंने तुर्किए के उत्तरी प्रांत ओरदू के एक समारोह में कहा, “तुर्की ग्रैंड नेशनल असेंबली में हम उन कंपनियों के किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करेंगे जो इजरायल की आक्रामकता का समर्थन करती हों।”










