
एक दंतैल हाथी विगत पांच दिनों से कापसी-पखांजुर इलाके में विचरण कर रहा है।ऐसे में विभिन्न जगहों पर जाने से क्षेत्र के लोग भयभीत तो है ही लेकिन कुछ लोग हाथी के समीप पहुंचकर वीडियो बना रहे है।ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक युवक हाथी के एकदम समीप पहुंच गया है।साथ ही जब हाथी गुसैल होता है तब युवक वहां से भागता है।इसके बाद हाथी चिल्लाने लगता है और इधर उधर जाने लगता है।आक्रोशित हाथी इस हालत में आक्रमण कर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।बावजूद वन बिभाग की टीम निष्क्रिय नजर आ रही है।
हाथी के इतने नजदीक युवक के पहुंचने से वन विभाग की सक्रियता पर सवाल उठ रहे है।आखिर वन विभाग के अफसर ग्रामीणों को आसपास जाने से रोक क्यों नही रहे है.? यही कारण है कि विभाग की निष्क्रियता के चलते दो दिन पहले एक युवक को हाथी ने कुचलकर मार डाला था,बावजूद विभाग के अफसर सचेत नही हुए।यही स्थिति रही तो वह समय दूर नही जब कोई बड़ी घटना को हाथी अंजाम दे दे।