रायपुर। जशपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। जशपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जशपुर वन मंडल के अंतर्गत कुनकुरी और तपकरा वन परिक्षेत्र के जंगलों में आज दो लोगों की मौत हुयी है। अधिकारियों ने बताया कि इसमें तपकरा क्षेत्र के अंतर्गत दाईजबहार गांव के जंगल में मशरूम एकत्र करने गई इग्नेशिया तिग्गा (60) पर हाथियों ने हमला कर दिया। एक अन्य घटना में धुमाडांड गांव के करीब जंगल में हाथियों ने बितनाथ राम (62) पर हमला कर दिया, जिससे इस घटना में राम की मौके पर ही मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि बितनाथ और उनका पुत्र गांव के करीब से गुजर रहे थे तब हाथियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
इस घटना के दौरान बितनाथ का पुत्र वहां से जान बचाकर भाग गया लेकिन बितनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।










