
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। लुधावली-बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक कच्चे मकान पर पलट गया, जिससे घर के अंदर मौजूद मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में चीख-पुकार मचा दी और स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
तेज गति से आ रहे ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और कच्चे मकान पर पलट गया। ट्रक के गिरने से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे घर में मौजूद मां और बेटी की दबने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।
घायल व्यक्तियों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसा कैसे हुआ और ट्रक अनियंत्रित क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है।