रायपुर। हरेली तिहार के मौके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास में सपरिवार कृषि यंत्रों की पूजा कर इस साल अच्छी खेती और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री अपने नाती पोतों के साथ कार्यक्रमो में शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक और उत्साह देखने को मिला। पारंपरिक गाजे बाजे के साथ उल्लास से भरे लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री का पूरा परिवार मौके पर उपस्थित रहा, जिसमे प्रमुख रूप से उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी मौजूद रही।
पूजा समाप्ति के बाद लोक गायकों ने सुंदर हुंकार भरी। मुख्यमंत्री ने अतिथियों से मुलाकात की, फिर गौमाता की पूजा की, बताया गया कि उन्नत तकनीक से मुख्यमंत्री निवास में जन्मी बछिया और साहीवाल प्रजाति की उसकी माँ की पूजा- अर्चना करने के बाद उन्हें घास खिलाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी और गौमाता की आराधना से रची बसी सुंदर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि हर तरफ उत्सव का माहौल है। जो लोग हरेली के शानदार माहौल को विस्मृत कर चुके थे उनके लिए यह पल पुनः अतीत की बहुत सी स्मृतियों को जगा गया है।
गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले मुख्यमंत्री
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले। उनमें इतनी ऊर्जा दिखी की जैसी किसी किशोर में दिखती है। फिर रहचुली में झूले। मुख्यमंत्री आवास हरेली के मेले ग्राउंड जैसा लग रहा।
बिल्कुल पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिवेश। रहचुली झूले में अपनी बिटिया और नातिन के साथ चढ़े मुख्यमंत्री।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने हाथों में रखकर भौंरा चलाया। छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रचे बसे उनके बचपन की झलक आज इस कुशलता में दिख रही है। हरेली तिहार के मौके पर परंपरागत खेलों का भी सुंदर आयोजन होता आया है।
देखे तस्वीर–
सीएम साहब के साथ उनका परिवार भी शामिल हुआ पूजा में
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में चल रही SIR प्रक्रिया छत्तीसगढ़ को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने अहम बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि 2003 की मतदाता सूची में जिन व्यक्तियों के किसी भी ब्लड रिलेटिव का नाम...
छत्तीसगढ़ सरकार ने 36 ASP के वेतनमान में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश गृह विभाग द्वारा दिया गया है। रायपुर के भी कई अधिकारी शामिल है। जिसमें एडिशनल एसपी लखन पटले, कीर्तन राठौर और दौलत राम...
हैदराबाद में एक निजी स्कूल से सामने आई एक शर्मनाक घटना ने छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। नर्सरी में पढ़ने वाली 4 वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल की महिला कर्मचारी ने बर्बर मारपीट...
जम्मू के नरवाल इलाके में गुरुवार को पत्रकार अर्फाज डैंग घर ढहाने का विवाद तब तेज हो गया जब जम्मू विकास प्राधिकरण ने उनका घर जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई की वरिष्ठ वकीलों और पत्रकारों ने तीखी आलोचना की है।...
रायपुर, 26 नवंबर 2025।जांजगीर-चांपा जिले के सुकली गाँव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। ...
रायपुर। PM मोदी DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। दिल्ली के गाजीपुर थाने को बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवॉर्ड मिला, जबकि अंडमान और निकोबार के पहरगांव...
रायपुर, 29 नवम्बर 2025— डिजिटल भारत अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की ई-सेवाओं ने एक परिवार की मुश्किल मिनटों में आसान कर दी। भुवनेश्वर में रह रही महिला ने अपने दिवंगत पिता का डिजिटल मृत्यु प्रमाणपत्र आनलाइन प्राप्त कर लिया, जिससे...
ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित लोवी इंस्टीट्यूट ने अपनी वार्षिक ‘एशिया पावर इंडेक्स 2025’ जारी कर दी है, जिसमें भारत के लिए गर्व करने वाली खबर सामने आई है। एशिया के 27 देशों में किए गए शक्ति मूल्यांकन में भारत ने लंबी...
रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि (मेनलैंड) से जोड़ने वाले ऐतिहासिक पम्बन ब्रिज पर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। समुद्र में उठी तेज हवाओं और खराब मौसम के चलते रेलवे प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से कड़े कदम उठाने...