
सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम, कपाटबहरी टुकुपानी के ग्रामीण पीने के पानी के लिए मोहताज हैं। गांव के सरपंच सचिव भी उनकी फरियाद नहीं सुन रहे। दरअसल नल-जल योजना के तहत ग्राम पंचायत में पानी की टंकी बनाकर हर घर पानी की कनेक्शन देकर पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी। नल-जल योजना के तहत लाखों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद दिखावा साबित हो रहे हैं।
यह हाल सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री व विधायक अमरजीत भगत का है। यहां विकास के दावे किए जाते रहे हैं। मंत्री द्वारा किए गए दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। ज्यादातर गांव विकास से अभी भी बहुत अछूते हैं। इसका खामियाजा पूर्व मंत्री व विधायक को विधानसभा चुनाव में भुगतने को मिला। लोगों ने उन्हें हराकर अपनी नाराजगी जताई। जल जीवन मिशन की ज्यादातर योजना धरातल पर नाकामयाब साबित हो रहे हैं। ग्रामीण अभी भी सरपंच सचिव अधिकारियों से पानी मुहैया कराने की बाट जोह रहे है। इस समस्या को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो से फोन पर बात की गई तो उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान विधायक मद से करने की बात कही। अब देखना है सीतापुर के नए भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो कितना विकास कर पाते हैं?