
पखांजुर के 3 गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने की चेतीवनी दी है। ये ग्रामीण ग्राम पंचायत देवपुर के सरपंच पर कार्रवाई ना होने से नाराज हैं। सरपंच पर घोटाले का आरोप है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में होने वाले कामों और बैठकों में पंचयतप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जाती है। ग्रामीण लंबे समय से सरपंच के खिलाफ शिकायत कर रहे है, लेकिन जांच तक नहीं हो रही है। इसी वजह से त्रस्त ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत देवपुर भवन के सामने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।