
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ डेब्यू करने वाले बल्लेबाज विनोद कांबली तंगहाली में जीवन बिता रहे हैं। उनकी कमाई का जरिया मात्र बीसीसीआई की ओर से उन्हें दी जाने वाली पेंशन रह गई है, जिससे जीवन-यापन मुश्किल होता जा रहा है। क्रिकेट की पिच पर बॉलरों के छक्के छुटाने वाले कांबली कभी लाखों में कमाते थे, लेकिन आज पाई-पाई को मोहताज हो गए और काम की तलाश कर रहे हैं। 18 जनवरी 1972 को मुंबई में जन्मे विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर ने भी मास्टर ब्लास्टर से ज्यादा टैलेंटेड कांबली को ही माना था। लेकिन इसे किस्मत का खेल ही कहेंगे कि सचिन आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गए और विनोद कांबली अर्श से फर्श पर आ गए। फिलहाल, कमाई की बात करें तो कांबली को बीसीसीआई से मिल रही 30 हजार रुपये मासिक पेंशन से गुजारा करना पड़ रहा है। यानी हर रोज इनकी इनकम महज 1000 रुपये है।