
आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में दिलचस्प टक्कर देखने को मिल रही है। आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही खास रिकॉर्ड बना लेंगे। वे आरसीबी के लिए 250 मैच पूरे कर लेंगे। कोहली किसी एक आईपीएल टीम के लिए 250 या इससे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने 249 मैच खेले हैं। इस दौरान 7897 रन बनाए हैं। इनमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है। विराट ने आईपीएल में डेब्यू मैच 2008 में खेला था। वे तब से अब तक आरसीबी के लिए ही खेल रहे हैं। कोहली आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। अगर ओवर ऑल रिकॉर्ड देखें तो आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे के लिए 262 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 5218 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 256 मैच खेले हैं। वे दिल्ली और मुंबई के लिए खेल चुके हैं। दिनेश कार्तिक 254 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
कोहली के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन को देखें तो वह शानदार रहा है। उन्होंने 12 मैचों में 634 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है। उन्होंने इस सीजन में 55 चौके और 30 छक्के लगाए हैं। कोहली की टीम आरसीबी की बात करें तो वह आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. आरसीबी ने 12 मैच खेले हैं। इस दौरान 5 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है। आरसीबी के पास 10 पॉइंट्स हैं।