पूर्व भारतीय बल्लेबाजी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ की जुगलबंदी से भारतीय क्रिकेट हर फॉर्मेट में आगे बढ़ेगा। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि भारतीय क्रिकेट प्रशासन में गांगुली और द्रविड़ की जुगलबंदी जरूरी है। लक्ष्मण ने कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट को हर फॉर्मेट में सफल होना है तो बीसीसीआई अध्यक्ष तथा एनसीए अध्यक्ष की साझेदारी का बहुत महत्त्व है।
एकसाथ टेस्ट क्रिकेट में गांगुली औ र द्रविड़ ने किया था डेब्यू
भारत के महानतम कप्तानों में गिने जाने वाले सौरव गांगुली और भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ ने 20 जून 1996 को एकसाथ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में गांगुली ने जहां शतक जड़ा था, वहीं द्रविड़ शतक बनाने से सिर्फ पांच रन दूर रह गए थे.
गांगुली ने डेब्यू टेस्ट में 301 गेंदों पर 131 रन की शतकीय पारी खेली थी, इसमें उन्होंने 20 चौके लगाए थे. दूसरी तरफ द्रविड़ ने अपनी पारी में 267 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने छह चौकों के साथ 95 रन बनाए थे.