राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ में आयोजित एक ‘सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम’ के दौरान उस समय एक अप्रत्याशित घटना हो गई, जब केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अचानक उखड़ गए और कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। उन्हें जनता के बीच से एक महिला का टोकना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने मंच ही छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वाकया तब हुआ जब केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मंच से मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में से एक ग्रामीण महिला ने क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या को लेकर मंत्री को टोक दिया और उनसे इस मुद्दे पर बात करने का आग्रह किया।
महिला द्वारा बीच में टोके जाने पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव नाराज हो गए। उन्होंने महिला से कहा, मैं धैर्य रखने वाला आदमी हूं, मुझे बदतमीजी पसंद नहीं है। यह कहकर, केंद्रीय मंत्री अचानक कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर मंच से चले गए। मंत्री के इस अचानक चले जाने से कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों ग्रामीण और अन्य लोग अचंभित रह गए। मंत्री के जाते ही संवाद कार्यक्रम भी समाप्त हो गया और लोगों की समस्याएं सुने बिना ही कार्यक्रम खत्म हो गया।
गौरतलब है कि इससे पहले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा था और इसे प्रधानमंत्री का एक ऐतिहासिक कदम बताया था। हालांकि, संवाद कार्यक्रम के दौरान पानी की समस्या बताने वाली महिला पर मंत्री का इस तरह प्रतिक्रिया देना और कार्यक्रम छोड़कर जाना अब चर्चा का विषय बन गया है। मंत्री के इस रवैये को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है।









