
रायपुर, 22 जून 2025।छत्तीसगढ़ की होनहार सॉफ्टबॉल खिलाड़ी शालू डहरिया के सपनों को नई उड़ान मिली है। आर्थिक तंगी के कारण एशिया यूथ सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में शामिल होने की उम्मीदें धूमिल पड़ती दिख रही थीं, लेकिन मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल ने शालू की राह आसान कर दी। मुख्यमंत्री ने शालू को ₹1.70 लाख की आर्थिक सहायता दी, जिससे अब वह 14 से 20 जुलाई 2025 तक चीन के सिआन में होने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
शालू डहरिया अब तक 12 बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। साधारण परिवार से आने वाली शालू के पिता निजी सुरक्षा गार्ड हैं और मां ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। मुख्यमंत्री ने शालू से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहा – “बेटी, तुम आगे बढ़ो… हम सब तुम्हारे साथ हैं। छत्तीसगढ़ को तुम पर गर्व है। अच्छा खेलो और देश-प्रदेश का नाम रोशन करो।”
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांजगीर-चांपा कलेक्टर ने सहायता राशि का चेक शालू को सौंपा। शालू की मां ने इस मदद के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की पहल से बेटी का सपना साकार होने जा रहा है। यह पहल बताती है कि राज्य सरकार केवल योजनाओं की घोषणा ही नहीं करती, बल्कि जरूरत की घड़ी में साथ निभाती है।