
अंबेडकरनगर. उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए की दहशत से प्रदेश के अन्य जिलों में भी ग्रामीण भयभीत हैं. दहशत का आलम यह है कि भेड़िया समझकर गांव वाले सियार को मारने लगे हैं. बुधवार को कौशांबी में भेड़िए के चक्कर में ग्रामीणों ने एक सियार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अब अंबेडकरनगर में ग्रामीणों ने एक सियार को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला. दरअसल, पियारेपुर गांव में जंगली जानवरों के झुंड ने घर के सो रहे लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले मे तीन लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने जंगली जानवर को भेड़िया समझकर पीट-पीटकर मार डाला. लेकिन बाद में पता चला कि वो भेड़िया नही सियार था.मामला अहिरौली थाना इलाके के पियारेपुर गांव का है, जहां गुरुवार देर रात घर के अंदर सो रहे लोगों पर अज्ञात जंगली जानवरों के झुंड ने अलग-अलग जगह हमला कर दिया. जंगली जानवरों के हमले से तीन लोग घायल हो गये. बहराइच सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भेड़िए की फैली दहशत से लोगों में हड़कंप मच गया. जंगली जानवर के हमले के बाद ग्रामीणों नें एकजुट होकर भेड़िया समझ कर एक जंगली जानवर को पीट कर मार डाला। लेकिन मारने के बाद पता चला कि वह भेड़िया नहीं सियार है.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल है
हालांकि, घटना की सूचना मिलती ही अहिरौली पुलिस सहित वन विभाग की टीम पहुंची और लोगों का इलाज कराया. तीनों घायलों का इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. लेकिन अभी भी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं, क्योंकि सियारों यह झुंड रात में कभी भी हमला कर सकता है.