
सोशल मीडिया पर एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने ही दिव्यांग पति का मजाक उड़ाती हुई नजर आ रही है। वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स गुस्से से भर उठे हैं और महिला की निंदनीय हरकत की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग व्यक्ति बैसाखी के सहारे बेड पर बैठने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान उसकी पत्नी कैमरे के सामने खड़े होकर व्यंग्यात्मक लहजे में कहती है की कहते हैं पति के पैरों में स्वर्ग होता है लेकिन मेरे पति के तो पैर ही नहीं हैं। पत्नी के इस क्रूर मजाक को सुनकर पति का चेहरा निराशा से भर जाता है। वह पीड़ा भरे स्वर में पूछता है मजाक उड़ा रही है क्या? लेकिन इस पर भी महिला जोर-जोर से हंसती रहती है जिससे स्थिति और भी शर्मनाक हो जाती है।यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर @Ravinderr783 द्वारा साझा किया गया जिन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा है की नीचता की हद। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। हजारों लोग इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अधिकतर लोगों का कहना है कि यह सिर्फ मजाक नहीं बल्कि मानसिक उत्पीड़न का मामला है। एक यूजर ने लिखा की दिव्यांगता का मजाक बनाना अपराध होना चाहिए। दूसरे ने कहा की इस महिला को शर्म आनी चाहिए। पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास का होता है मजाक का नहीं।