रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना पुलिस ने शातिर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल दो महिलाओं के द्वारा लोगों को अपने झांसा में लेकर सुनसान इलाके में लेकर जाया जाता था। आरोपी महिलाओं द्वारा ले जाने वाले स्थान पर उसके साथी अन्य आरोपी पहुंच कर अपने आप को पुलिस होना बताकर एवं थाना ले जाने की धमकी देकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे।प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सिंग बोपाराय के खिलाफ पूर्व में थाना में प्रकरण दर्ज है। सभी आरोपियों द्वारा आवेदक के पास नगदी पैसा नहीं होने पर फोन पे के माध्यम से 8 हजार रुपए लिया गया है। प्रकरण में आरोपी यश प्रजापति के द्वारा प्लान कर अपने परिचित प्रार्थी राघव मिश्रा का मोबाइल नबंर देकर लूट की घटना अनजाम दिया था। इस बात की जांच की जा रही है कि इनके द्वारा अन्य लोगों के साथ भी अपराध घटित किया गया है।आरोपियों का पृथक से गैंग हिस्ट्री तैयार की जाएगी।
ये हैं आरोपी
-
प्रदीप सिंग बोपाराय पिता जोगेन्दर सिंग उम्र 32 साल निवासी मकान नबंर 06 गुरूद्वारा के पास साकरे मर्गी फार्म टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर
-
यश प्रजापति पिता अनिल प्रजापति उम्र 23 साल निवासी सोनडोंगरी मिडीया कालोनी थाना कबीर नगर रायपुर
-
मदन सोना पिता चिंता सोना उम्र 38 साल निवासी ज्योति नगर कोटा थाना सरस्वतीनगर रायपुर
-
खुशबू तिवारी पति विनीत तिवारी उम्र 33 साल हीरापुर एलआई जी 386 दुर्गा गार्डन के पास थाना कबीर नगर रायपुर
-
अन्नु अग्रवाल पति गजेन्द्र अग्रवाल उम्र 35 साल निवासी डुमर तालाब सरकारी स्कुल के पास थाना आमानाका रायपुर