
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अनुमोदन के बाद यशवंत कुमार ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer – CEO) का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने CEO कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली। यशवंत कुमार ने सभी अधिकारियों से टीम भावना के साथ काम करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में निर्वाचन की श्रेष्ठ पहचान को बनाए रखने के लिए समर्पण जरूरी है।
इस मौके पर निवर्तमान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कार्यभार सौंपते हुए कहा कि CEO के रूप में उनका कार्यकाल प्रशासनिक जीवन का सबसे लंबा और महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचन क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है।
राज्य शासन ने रीना कंगाले को अब खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में सचिव के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी है।