
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुंदेलखंड के 7 जनपदों (झांसी, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट) और सोनभद्र जनपद के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 6000 वार्षिक यात्रा भत्ता देने का फैसला किया है. ये भत्ता उन छात्रों को मिलेगा जो पांच किलोमीटर से ज्यादा दूरी साइकिल चलाकर स्कूल जाते हैं. ये लाभ पीएम श्री योजना के तहत चयनित छात्रों को भी मिलेगा.पात्रता की बात करें तो इस योजना का लाभ ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो राजकीय माध्यमिक विद्यालय से 5 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर रहते हैं, उन्हें मिलेगा.सामान्य स्कूलों में छात्र और छात्रा दोनों इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं.पीएमश्री स्कूलों में केवल छात्राएं पात्र होंगी.यात्रा भत्ता डीबीटी के माध्यम से छात्रों या उनके अभिभावकों के खाते में सीधे भेजा जाएगा. पहले चरण में राशि दो किस्तों में दी जाएगी.