बस्तर और नारायणपुर जिले के सीमा में बारसूर-पल्ली सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में निकले जवानों के साथ बुधवार सुबह नक्सली मुठभेड़ होने से एक महिला वर्दीधारी नक्सली ढेर हुई है। वही सुरक्षाबल के दो जवान भी घायल हुए है।
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि डीआरजी, एसटीएफ़ और सीएएफ के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे। इस बीच बुरगुम के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों के द्वारा विस्फ़ोट कर फायरिंग शुरू कर दिया। मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है। मुठभेड़ में दो पुलिस जवान घायल हो गए हैं। मौके से एक एसएलआर रायफल, 12 बोर बंदूक, दूरबीन समेत अन्य सामग्री बरामद किया गया है।
जिला मुख्यालय से करीब 58 किमी दूर कडेनार करियामेटा के बीच बुरगुम गांव के पास मुठभेड़ हुआ है। जवानों पर गोली बरसाने से पहले नक्सलियों के द्वारा आईडी ब्लास्ट भी किया गया था। गोलीबारी और विस्फोट में प्रधान आरक्षक राजकुमार सोरी के बाएं जांघ और बाएं कंधे में चोट लगी है। वहीं आरक्षक बाल कंवर बघेल को बाईं कोहनी में गोली लगी है। दोनों घायल जवानों को कडेनार कैम्प लाया गया है। जिन्हें हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। मारी गई नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। मुठभेड़ 45 मिनट तक चलने के बाद नक्सली नदी पार कर भाग खड़े हुए है।