एक समय ऐसा भी आ जाएगा जब स्ट्रीट लाइट की जगह पौधों का इस्तेमाल किया जाएगा। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, सड़क किनारे लगाए जाने वाले ये पौधे शाम होने पर बल्ब का काम करेंगे और खुद ही रोशनी कर देंगे। बस इसके लिए कुछ सालों का इंतजार करना होगा। लंदन के वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में कुछ पौधे पैदा किए हैं जो चमकते हैं।
इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन, एमआरसी लंदन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और प्लांटा नाम की एक कंपनी के वैज्ञानिकों ने मिलकर इन पौधों को तैयार किया है। अभी इन पौधो की रोशनी कम है लेकिन घर पर इन्हें नाइट लैंप के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस संबंधित जानकारी देते हुए प्लांटा की सीईओ और वैज्ञानिक डॉ. केरेन सरकिस्यां ने बताया कि हमने मशरूम के जीन्स से इन पौधों को तैयार किया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में हम इन पौधों में और बदलाव करेंगे, ताकि कुछ सालों में ये तेज रोशनी पैदा करने लगें। ताकि इनका उपयोग सार्वजनिक जगहों पर हो सके। दिन में ये हवा साफ करेंगे और रात में रोशनी देंगे।
आपको बता दें कि दुनिया में कई जीव-जंतु, माइक्रोब्स, मशरूम्स, फंगस, जुगनू आदि हैं जो रोशनी से चमकते हैं. इनके शरीर में बायोल्यूमिनिसेंस नामक प्रक्रिया होती है. यह एक तरह के रसायन लूसीफेरिंस से होती है। जो इन जीवों के शरीर में मौजूद होता है। हालांकि, पौधों में यह रसायन कम मात्रा में पाई जाती है। इसलिए वैज्ञानिक मिलकर इसे पौधों में बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि, भविष्य में हमें खुद से रोशनी देने वाले पौधे मिले। बाद में ऐसे पौधे सड़कों के किनारे, पार्क में, घरों में, दफ्तरों में लगाए जाएंगे जिससे बिजली की भी काफी बचत होगी।
शाम को रंगीन बनाया फाग गीत के साथ बारिश की बौछारों ने बच्चे बड़े सब ने बांके बिहारी की तरह मथुरा की फूलों की होली खेली रायपुर। मां गंगा विप्र कल्याण संघ के रायपुर इकाई द्वारा पांचवे वर्ष विप्र...
21 से 31 मार्च तक होगा प्लेसमेंट कैम्प, 10-20 हजार रूपये तक वेतन रायुपर। रायपुर जिले की विवाहित स्नातक पास महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा ऐसी शिक्षित बेरोजगार विवाहित महिलाओं को...
रायपुर, 22 मार्च। अर्पण कल्याण समिति द्वारा राजेन्द्रनगर में संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत मूक-बधिर बच्चों को मूर्ति निर्माण कला सिखाई गई। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा दस दिवसीय पुरातत्वीय प्लास्टर कास्ट प्रतिकृति प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन...
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रोचक मामला सामने आया है। कुटुंब न्यायालय में केस पहुंचने से पहले ही काउंसलर ने दोनों पत्नियों के बीच सुलह करा दी। पत्नियों ने पति के साथ रहने के लिए हफ्ते के तीन-तीन दिन...
रायपुर। रायगढ़ जिले में बड़ी संख्या में लिपिकों का तबादला हुआ है। बताया जा रहा है कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के आदेश के बाद यह सर्जरी हुई है। कलेक्ट्रेट में सालों से एक ही पोस्ट पर जमे लिपिकों का...
कहा हमें अब सिर्फ सरकार और कंपनी का चाहिए हस्तक्षेप साल्हि। उदयपुर तहसील में स्थित परसा ईस्ट और केते बासेन (पीईकेबी) कोयला खदान परियोजना के बंद होने की खबर से सरगुजा के जिला मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामों के...
ऑटो मोबाइल्स व्यवसाय में होगी वृद्धि रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राडा की मांग पर आवश्यक पहल करते हुए राजधानी रायपुर में आयोजित आटो एक्सपो-2023 में सभी प्रकार की वाहनों पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट की...
इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के मैच 12 शहरों में होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम...
रायपुर। राज्य शासन ने प्रदेश के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में चेट्रीचंड्र महोत्सव के लिए छुट्टी का आदेश जारी किया है। सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य शासन ने नगर निगम और...
अर्पण दिव्यांग स्कूल में मूर्ति कला प्रशिक्षण शिविर रायपुर। संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय ने दिव्यांग बच्चों के लिए पुरातत्वीय प्लास्टर कास्ट प्रतिकृति प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर अत्यंत सराहनीय कार्य किया है। इस कार्यशाला को सफल बनाने में...