
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बना हुआ है। पिछले दिनों ब्रिटेन से रायपुर आईं दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार और रविवार को उनके नमूने लिए थे। इन दो महिलाओं को मिलाकर प्रदेश में ब्रिटेन से आने वाले पॉजिटिव लोगों की संख्या 6 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 9 दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से 65 लोग छत्तीसगढ़ में आए हैं। उनमें से 53 लोगों की कोरोना जांच की गई है। उनमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से दो रायपुर से हैं। संक्रमित व्यक्तियों में दुर्ग-भिलाई के 2 और बिलासपुर व जांजगीर-चांपा के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया, ब्रिटेन से आए व्यक्तियों के सभी नमूनों की जांच रायपुर एम्स में हुई है। प्रदेश की प्रयोगशालाओं में वायरस के म्यूटेशन की जांच की क्षमता नहीं है। ऐसे में यहां ब्रिटेन में फैले कोविड-19 के नए स्ट्रेन की पहचान संभव नहीं है। ऐसे में पॉजिटिव पाए गए नमूनों को पुणे स्थित नेशनल वायरोलॉजी लेबोरेट्री भेजा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी। बताया जा रहा है, अगर वहां नए स्ट्रेन की पहचान हो गई तो उसके प्रोटोकॉल के मुताबिक रोकथाम की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल ब्रिटेन से आए पॉजिटिव लोगों को रायपुर एम्स के एक विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया है। पॉजिटिव पाए गए लोगों के कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग का भी काम जारी है।
दूसरे प्रदेश चला गया एक प्रवासी गायब
स्वास्थ्य विभाग ने बताया जो 14 लोग ब्रिटेन से आने के बाद दूसरे प्रदेशों में चले गए थे, उनमें से 13 से संपर्क स्थापित हो गया है। उन्हें जहां हैं वहीं कोरोना जांच कराने को कहा गया है। एक व्यक्ति को प्रशासन ट्रेस नहीं कर पाया है।
ब्रिटेन से ही आया था प्रदेश का पहला कोरोना केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला केस मार्च 2020 में आया था। यह ब्रिटेन में पढ़ाई कर रही एक युवती थी। उसने खुद एम्स जाकर जांच कराई थी। करीब दो सप्ताह के इलाज के बाद वह ठीक होकर लौटी।
फिर 14 की मौत : कम नहीं हो रही प्रदेश में कोरोना से मौत की रफ्तार, राजधानी में मरीज और मौत दोनों सबसे ज्यादा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा कम होने के नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को 20 मौत के बाद आज प्रदेश में 14 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। प्रदेश में आज 1134 मरीज नये संक्रमित मिले हैं, वहीं 1396 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। अच्छी बात ये है कि 12472 प्रदेश में एक्टिव केस बच गये हैं। रायपुर में आज फिर 200 से ज्यादा मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 228 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 137, राजनांदगांव में 90, बालोद में 26, बेमेतरा में 15, कबीरधाम में 5, धमतरी में 76, बलौदाबाजार में 40, महासमुंद में 39, गरियाबंद में 2, बिलासपुर में 57, रायगढ़ में 68, कोरबा में 59, जांजगीर में 68, मुंगेली में 10, जीपीएम में 18, सरगुजा में 45, कोरिया में 14, सूरजपुर में 61, कोरिया में 14, सूरजपुर में 61, बलरामपुर में 18, जशपुर में 16, बस्तर में 6, कोंडगांव में 11, दंतेवाड़ा में 11, कांकेर में 10, बीजापुर में 6 नये केस मिले हैं। रायपुर और दुर्ग में 3-3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सूरजपुर में 2, बालोद, बलौदाबाजार, कोरबा, जांजगीर, जशपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।
**










