
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को साढ़े छह सौ मरीज मिलने के बाद आज भी आंकड़ा 500 के करीब बताया जा रहा है। राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित जिला है। कल भी राजधानी रायपुर में 200 से ज्यादा मरीज मिले थे। आज भी अभी तक रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। रायपुर के डीआरएम आफिस में एक साथ 6 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं एक महिला आरपीएफ कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव आई है। डीआरएम आफिस में एक साथ आधा दर्जन अधिकारी-कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हड़कंप मच गया है। रेलवे के पर्सनल डिपार्टमेंट के ये सभी अधिकारी-कर्मचारी हैं। पर्सनल डिपार्टमेंट में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब पूरे दफ्तर के अधिकारी-कर्मचारी का कोरोना टेस्ट कराया जायेगा। कोरोना संक्रमित में अधिकारी-कर्मचारी में 5 पुरूष और दो महिला कर्मचारी शामिल हैं। इस बीच गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक बीते दिन 21 हजार से ज्यादा मामले सिर्फ इन्हीं 8 राज्यों में आए थे।