रायपुर, 11 जनवरी 2025:प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत छत्तीसगढ़ को 3 लाख 3 हजार 384 अतिरिक्त घरों की मंजूरी मिली है। केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।
शिवराज सिंह ने पत्र में बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब छत्तीसगढ़ को कुल 11 लाख 65 हजार 315 घरों का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2016 से लागू इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए पक्के मकान उपलब्ध कराना है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 अगस्त 2024 को बैठक में मार्च 2029 तक 2 करोड़ अतिरिक्त मकानों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ को पहले 8,61,931 घरों का लक्ष्य दिया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 3,03,384 और मकान जोड़े गए हैं। यह निर्णय ग्रामीण आवासहीनों के जीवनस्तर को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।