चीन के वुहान शहर से पूरे कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। इस घातक वायरस ने सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका को भी तोड़ कर रख दिया है। चीन में हालात लगातार सामान्य हो रहे हैं। वहां की दुकानें और बाजार भी खुल रहे हैं। इसी बीच चीन के नानिंग में तले हुए कीड़ों की मार्केट भी खुल गई है। खबर के मुताबिक यह चीन की मशहूर फूड-स्ट्रीट की मार्केट है जो नानिंग में स्थित है। कोरोना वायरस के चलते ये सभी दुकानें 70 दिनों तक बंद रहने के बाद अब खुली हैं। इन दुकानों पर बिच्छू, सेंटीपीड और अन्य तले हुए कीड़े बेचे जाते हैं। इस बाजर में रात को रोजाना तरह-तरह के स्नैक्स और व्यंजन दिए जाते हैं, जिनमें ग्रिल्ड ऑक्टोपस, मसालेदार क्रेफ़िश, उबली हुए पकौड़ी और चावल के केक भी शामिल हैं, लेकिन यहां जो चीज सबसे मशहूर डिश है, वह है इसके तले हुए कीड़े। स्टॉल्स मकड़ियों से लेकर रेशम के कीड़ों तक सभी तरह के पके हुए कीड़े यहां के मशहूर हैं।
बताया जा रहा है कि यह पूरी फूड स्ट्रीट शहर में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है और हर दिन शाम को 6 बजे से लेकर तड़के सुबह तक खुली रहती है। खबर के मुताबिक पहले यहां लोगों की भीड़ लगी रहती थी लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा 3000 लोगों को जाने की इजाजत है।
इसी बीच यहां के वेंडर्स यानी दुकानदारों के लिए नियम भी बनाए गए हैं। उन्हें बारी-बारी से स्टॉल खोलने की इजाजत है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये जाने के निर्देश जारी हुए हैं। इसके अलावा इस मार्केट में आने से पहले लोगों का टेस्ट भी हो रहा है कि कहीं किसी में कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं हैं। उन्हें एक आधिकारिक ऐप भी यूज करना होगा। इसके अलावा सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इस फूड स्ट्रीट के बारे में चीनी लोगों का मानना है कि कीड़ों में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है और यही कारण है कि यह ज्यादा फेमस हो गया है। इस बाजार में दुकानों के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
शाम को रंगीन बनाया फाग गीत के साथ बारिश की बौछारों ने बच्चे बड़े सब ने बांके बिहारी की तरह मथुरा की फूलों की होली खेली रायपुर। मां गंगा विप्र कल्याण संघ के रायपुर इकाई द्वारा पांचवे वर्ष विप्र...
21 से 31 मार्च तक होगा प्लेसमेंट कैम्प, 10-20 हजार रूपये तक वेतन रायुपर। रायपुर जिले की विवाहित स्नातक पास महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा ऐसी शिक्षित बेरोजगार विवाहित महिलाओं को...
रायपुर, 22 मार्च। अर्पण कल्याण समिति द्वारा राजेन्द्रनगर में संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत मूक-बधिर बच्चों को मूर्ति निर्माण कला सिखाई गई। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा दस दिवसीय पुरातत्वीय प्लास्टर कास्ट प्रतिकृति प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन...
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रोचक मामला सामने आया है। कुटुंब न्यायालय में केस पहुंचने से पहले ही काउंसलर ने दोनों पत्नियों के बीच सुलह करा दी। पत्नियों ने पति के साथ रहने के लिए हफ्ते के तीन-तीन दिन...
रायपुर। स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार 24 मार्च को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। यूनियन के अध्यक्ष पीसी रथ, महासचिव विरेन्द्र शर्मा, संगठन सचिव सुधीर आज़ाद तम्बोली और कुणाल दत्त मिश्रा ने मुख्यमंत्री...
रायपुर। रायगढ़ जिले में बड़ी संख्या में लिपिकों का तबादला हुआ है। बताया जा रहा है कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के आदेश के बाद यह सर्जरी हुई है। कलेक्ट्रेट में सालों से एक ही पोस्ट पर जमे लिपिकों का...
कहा हमें अब सिर्फ सरकार और कंपनी का चाहिए हस्तक्षेप साल्हि। उदयपुर तहसील में स्थित परसा ईस्ट और केते बासेन (पीईकेबी) कोयला खदान परियोजना के बंद होने की खबर से सरगुजा के जिला मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामों के...
ऑटो मोबाइल्स व्यवसाय में होगी वृद्धि रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राडा की मांग पर आवश्यक पहल करते हुए राजधानी रायपुर में आयोजित आटो एक्सपो-2023 में सभी प्रकार की वाहनों पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट की...
इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के मैच 12 शहरों में होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम...
रायपुर। राज्य शासन ने प्रदेश के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में चेट्रीचंड्र महोत्सव के लिए छुट्टी का आदेश जारी किया है। सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य शासन ने नगर निगम और...