मंदिरों के शहर जम्मू से बुधवार तड़के रवाना होने वाले श्री अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे के साथ ही 130 खोजी कुत्तों की भी तैनाती हो जाएगी। यह कुत्ते यात्रा को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
यह श्वान दस्ता कहीं भी छिपाकर रखे गए बमों को खोजने में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है। इस बार इस दस्ते की तैनाती इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी यात्रा में खलल डालने के लिए स्टिकी (चुंबकीय) बम का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टिकी बम आधा किलो वजन का होता है, जिसे किसी गाड़ी में लगाकर बड़ा नुकसान किया जा सकता है। इसलिए जम्मू से रवाना होने वाला वाहनों का दस्ता कड़े सुरक्षा घेरे में कश्मीर जाएगा।
श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों का कहना है कि इस बार बालटाल व पहलगाम यात्रा मार्ग पर करीब 200 ड्रोन भी तैनात किए गए हैं, जो पूरी यात्रा पर निरंतर नजर रखेंगे। इनके अलावा इस बार हाईटेक आइईडी डिटेक्टर और विशेष दूरबीन भी सुरक्षा एजेंसियों को दी गई हैं, जो विशेष रूप से इजराइल से मंगवाई गई हैं।