
रायपुर: नगर निगम रायपुर के जोन 9 की टीम ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वार्ड नंबर 9 के मोवा क्षेत्र में स्थित काकाजी स्वीट दुकान में गंदगी मिलने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार, जोन कमिश्नर संतोष पांडेय के मार्गदर्शन में जोन 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे के नेतृत्व में और जोन स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में दुकान की स्वच्छता व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान, जनशिकायत सही पाई गई, जिसमें स्वीट दुकान में गंदगी की स्थिति स्पष्ट मिली। जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधित दुकान संचालक को भविष्य में साफ-सफाई का ध्यान रखने की चेतावनी दी और तत्काल 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
नगर निगम ने जनशिकायत का त्वरित समाधान करते हुए साफ-सफाई के मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।