
कांकेर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। NH 30 में केशकाल से कांकेर की ओर आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर आतुर गांव के पास पुल में जा घुसी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार में आग लग गई। घटना में 4 दोस्तों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं दो लोग कार से बाहर फेका गए और घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट डिज़ायर कार में कुल 6 लोग सवार थे, कांकेर के एक दोस्त को छोड़ने आ रहे थे। इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे आतुर गांव के पास कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे 4 लोग जिन्दा जल गए। वहीं कार से बाहर फेकाए 2 लोग घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया।