
राजनांदगांव: बागनदी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर ग्राम चिंरचारी में सड़क हादसे में छह युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से चार इंदौर, एक रतलाम व एक युवक ओडि़सा का था। वहीं वाहन चला रहा युवक घायल है। जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना शुक्रवार सुबह पांच बजे की है। युवक एर्टिगा कार (एमपी 09 डीएच 8684) में सवार थे, जिसके परखच्चे उड़ गए। मृतकों में इंदौर निवासी आकाश मौर्या (28), अमन राठौर (26), सौरभ यादव (26), धार निवासी अभिषेक पाटीदार (24), रतलाम निवासी गोविंद (33) और ओडि़सा निवासी संग्राम केशरी सेती (38) शामिल हैं। जबकि इंदौर निवासी सागर यादव घायल है। ये सभी युवक इंदौर में रिलायंस कंपनी में काम करते थे। सभी युवक छुट्टियों में जगन्नाथपुरी के दर्शन के लिए इंदौर से गुरुवार की शाम को निकले थे। इसी दिन रात 11 बजे उन्होंने ढाबे में रुककर अपने स्वजनों से आखिरी बातचीत की थी। बागनदी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा ने बताया कि, सागर यादव ही वाहन चला रहा था। सुबह लगभग पांच बजे चिरचारी के पास नेशनल हाइवे में कार असंतुलित होकर डिवाईडर पर चढ़ गई। कुछ दूरी के बाद कार दूसरी लेन में आ गई जहां सामने से आ रहे ट्रक ने इसे टक्कर मार दी। हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवकों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां एक ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा घायल है। वहीं आरोपति ट्रक चालक फरार है।