
रायपुर। नगर पालिक निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई इलाकों में दबिश दी। जोन 9 जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक के निर्देश पर कार्यपालन अभियन्ता संतोष पाण्डेय, सहायक अभियन्ता के. के. शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक महेन्द्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन 9 के तहत नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 के कचना क्षेत्र में देवकृपा हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया. स्थल पर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा दैनिक कचरे में हॉस्पिटल का मेडिकल वेस्ट मिलाकर दिये जाने की जनशिकायत सही पायी गयी।
इस पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर सम्बंधित देवकृपा हॉस्पिटल प्रबंधन से 15000 रूपये का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही उन्हें भविष्य में पुनरावृति होने की स्थिति में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए की गयी।