
लोरमी विकासखंड के ग्राम करनकापा में मुख्यमंत्री जतन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जनपद पंचायत लोरमी अंतर्गत ग्राम करनकापा स्थित प्राथमिक स्कूल के छत की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसमें ठेकेदार ने पुराने छड़ों का डालकर छत ढलाई कर दिया। इसका खुलासा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से हुआ। वीडियो में दावा किया गया कि ठेकेदार और विभागीय इंजीनियर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसकी शिकायत को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने उक्त मरम्मत कार्य की जांच कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा वहीं जल्द ही जांच नहीं होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
गांववासियों का आरोप है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पुराने छड़ का उपयोग कर ठेकेदार के द्वारा छत ढलाई का कार्य किया गया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का काम विभागीय इंजीनियर सहित ठेकेदार खुलेआम कर रहे हैं। जिस भवन के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है उसके नीचे कुछ वर्ष पहले बच्चे बैठकर अपना भविष्य गढ़ रहे थे। मरम्मत का इंतजार छात्रों सहित ग्रामीणों को भी था। मगर, विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार के द्वारा मनमानी करते हुए घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। उक्त स्कूल के मरम्मत का कार्य 576000 रुपये की लागत से कराया जाना है। इसके लिए ठेकेदार तुषार अग्रवाल को ठेका दिया गया है। इस कार्य की गुणवत्ता जांच का जिम्मा आरईएस के इंजीनियर सीपी साहू पर है। आरोप है कि इंजीनियर और ठेकेदार मिलीभगत कर छत से निकले हुए पुराने छड़ को ही नए मरम्मत कार्य में उपयोग किया जा रहा है। गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग भी किया जा रहा है।